तेजप्रताप के बयान से बवाल,JDU ने तेजस्वी को पत्र लिख पूछा,RJD में असामाजिक तत्व कौन

पटना,पिछले दिनों बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के बयान के बाद पार्टी में उभरी अंतर्कलह पर विरोधियों ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। लगातार जनता दल को निशाना बनने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव पर अब खुद विरोधियों के निशाने पर आ चुके है। इसके बाद बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) ने बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से उन नामों को सार्वजनिक करने को कहा है,जिनका उल्लेख उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने अपने बयान में किया था। मंगलवार को जद (यू) नेता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम मंगलवार को खुला पत्र जारी कर पूछा है कि राजद में असामाजिक तत्व कौन हैं?
नीरज ने अपने पत्र में लिखा है कि यह सच साबित हो गया कि राजद ने राजनीति में ‘लंपटीकरण’ की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि जब यह बातें हम लोग कहते थे तब राजद के नेता तेजस्वी व उनके प्रवक्ताओं को तकलीफ होती थी लेकिन अब तो उनके भाई और राज्य के पूर्वमंत्री ही यह कह रहे हैं। जिसके बाद साफ हो जाता हैं कि राजद में असामाजिक तत्व मौजूद है। पत्र में कहा, दुष्कर्म के मामले में आरोपी विधायक राजवल्लभ यादव, कई संगीन मामलों में सजायाफ्ता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बाद राजद में और कौन असामाजिक लोग हैं, उन्हें आप पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे, यही मांग आपके भाई तेजप्रताप की भी है। नीरज ने तेजप्रताप द्वारा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के अपमान करने की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वे इन लोगों को बार-बार परख रहे हैं, जिन्हें बिहार की जनता ने ही नकार दिया है। नीरज ने अपने पत्र में कबीर का दोहा, ‘एकही बार परखिये ना वा बारम्बार, बालू तो हू किरकिरी जो छानै सौ बार’ को उद्धृत किया। उन्होंने तेजस्वी पर आरोप लगाया कि आपके ही इशारे पर पूर्वे को अपमानित किया गया है, नहीं तो अबतक तेजप्रताप पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *