अफगानिस्तान टेस्ट से शमी हुए बाहर, युवा नवदीप शामिल

मुम्बई,टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुरुवार 14 जून से अफागानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शमी को फिटनेस टेस्ट में असफल होने के कारण बाहर कर दिया गया है। ऐसे में शमी की जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मिल में शामिल किया गया है। 25 साल के नवदीप ने रणजी सीजन 2017-18 में दिल्ली की ओर से सबसे अधिक 34 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 96 विकेट अपने नाम किए हैं। शमी घरेलू कारणों से कुछ समय से काफी परेशान चल रहे थे जिसके कारण वो आईपीएल में भी दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से पूरे मैच नहीं खेल पाये थे। शमी से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी अपनी चोट से नहीं उबर पाने के कारण टीम से बाहर हो गये थे। साहा की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया थ। वहीं एक अन्य तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की चोट को लेकर भी संशय बरकरार है।
भारतीय टीम इस प्रकार है।
मुरली विजय, के एल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजार, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), करूण नायर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, रवीन्द्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *