उज्जैन जावरा रोड पर खूनी टक्कर,चार की मौत, दो दर्जन घायल

उज्जैन,उज्जैन-जावरा टू लेन रोड़ पर यात्री बस और ट्राले में भीषण सड़क दुर्घटना के बाद आग लग गई। खबर लिखे जाने तक घटना में 4 लोगों की मौत हो जाने का समाचार मिला था। जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रातड़िया बस सर्विस की एक यात्री बस इंदौर से मंदसौर के लिए निकली थी। इस यात्री बस की एक ट्राले में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना बड़ावदा और खाचरोद के बीच टू लेन रोड़ पर बड़ावदा के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। जिसमें ट्राले का ड्राइवर और क्लिनर जिंदा जल गए। इसके अलावा 4 अन्य लोगों की भी मौत हो गई। दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है। घायलों को फिलहाल जावरा और रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जावरा अस्पताल में लाए गए घायलों में से केशव पिता दामोदर राव (45) निवासी मंदसौर, रातड़िया बस सर्विस का ड्राइवर जवाहरलाल पिता डालूराम उम्र (51) निवासी ग्राम रेवास देवड़ा मंदसौर और पायल पिता प्रकाश सकलेचा (22) निवासी बड़ावदा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने पहुंचकर मदद मुहैया कराई। वही ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मदद के लिए पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाल अस्पताल तक पहुंचाया। ग्राम मेवासा के पास गंगायता नदी की रेलिंग से एक ट्रक टकराकर पलट गया। दुर्घटना के बाद ट्रक पुलिया के नीचे आधा लटक गया। इस दौरान उसमे आग भी लग गई। पलटी खाने के बाद ट्रक से ऑइल रिसा और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।दुर्घटना में ट्रक चालक जितेंद्र घायल हो गया जिसे एंबुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद दोनों तरफ जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी, हालांकि पुलिस आवागमन रोककर लोगों को पास जाने से रोक दिया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद ट्रक की आग को काबू पाया गया। हालांकि ट्रक पूरी तरह जल गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *