नीट में बिहार की कल्पना कुमारी रही टॉप, यूपी के छात्र रहे सर्वाधिक सफल

नई दिल्ली,देशभर के ‘मेडिकल’ और ‘डेंटल’ कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में बिहार की कल्पना कुमारी ने इस साल शीर्ष स्थान हासिल किया गया है। वहीं, सबसे अधिक संख्या में सफल होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज नीट के नतीजों की घोषणा की है। कल्पना ने 99.99 ‘परसेंटाइल स्कोर’ और 691 अंक हासिल किए। तेलंगाना के रोहन पुरोहित और दिल्ली के हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके 690 अंक हैं। वहीं, तीसरा स्थान दिल्ली के धमीजा और राजस्थान के प्रिंस चौधरी ने हासिल किया, दोनों के 686 अंक हैं। परीक्षा के लिए कुल 13.36 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि 12.69 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए। उत्तर प्रदेश से करीब 76,778 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए। केरल से 72000 से अधिक और महाराष्ट्र से 70000 उम्मीदवार सफल हुए। सीबीएसई ने छह मई को इस परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा 136 शहरों में 11 भाषाओं में कराई गई थी। परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सीबीएसई, भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है। हालांकि, यह प्रवेश परीक्षा संसद में पारित कानून के तहत स्थापित संस्थानों जैसे एम्स और पुडुचेरी स्थित जेआईपीएमईआर में दाखिले के लिए नहीं होती।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *