मैक्सिको जीते विश्व खिताब, इसके लिए गार्सिया ने खाई लात

मैक्सिको सिटी,फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार अब दुनिया पर चढ़ने लगा है। पूरी दुनिया में खेल प्रेमी अपनी पसंदीदा टीम के लिए तमाम टोने-टोटके कर रहे हैं, ताकि भाग्य की देवी टीम पर मेहरबान रहे। ऐसा ही कुछ बला की खूबसूरत मैक्सिकन टीवी प्रस्तोता याने गार्सिया ने किया, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। मैक्सिको टीम की जरसी पहनकर गार्सिया ने लाइव शो के दौरान ही टीवी निर्माता और दूसरे साथी को पीछे आकर लात मारने को कहा। इस कवायद पर सभी हैरान रह गए। पर दर्शकों को जब पता लगा कि यह सब उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में अपनी टीम के भाग्य के लिए किया है, तो गार्सिया और उनकी टीम के साथ सभी मुस्कुरा उठे। दरअसल यह वहां भी मान्यता का हिस्सा है। गार्सिया को दोनों साथियों ने लात मारी। बाद में दोनों के साथ भी ऐसा ही हुआ। 27 साल की गार्सिया मैक्सिकन टीवी पर दुनियाभर के मौसम पर खास कार्यक्रम पेश करती हैं। पर बेहद खूबसूरत और सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के कारण वह धुरंधर टीवी हस्तियों से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हैं। उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत टीवी हस्तियों में शुमार किया जाता है। वैसे, मैक्सिको को रूस में होने वाले वर्ल्ड कप में सचमुच भाग्य की दरकार होगी। 1994 में अमेरिका में हुए टूर्नामेंट के अंतिम-16 में पहुंचने के बाद से उनकी टीम कोई कमाल नहीं कर सकी है। मैक्सिको का पहला मैच पिछले विजेता जर्मनी से 17 जून को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *