जयराम रमेश ने प्रणब मुखर्जी से संघ के कार्यक्रम में न जाने की अपील की

नई दिल्ली,कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर संघ के कार्यक्रम में न जाने की अपील की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस कदम से प्रणब मुखर्जी के पूरे राजनीतिक जीवन पर प्रश्नचिह्न लग सकता है। हालांकि, मुखर्जी ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि वह अपने भाषण में ऐसे सभी प्रश्नों का जवाब देंगे। पूर्व राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में जयराम रमेश ने खुद को उनके पीछे चलने वाला बताया। बता दें कि कांग्रेस में भी मुखर्जी के संघ मुख्यालय नागपुर जाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है और कई कांग्रेस नेता खुलकर इसकी आलोचना कर रहे हैं।
हालांकि पूर्व राष्ट्रपति कह चुके हैं कि मुझे संघ की तरफ से आमंत्रण मिला है और अब मुझे जो भी कहना है, वह मैं नागपुर में ही जाकर कहूंगा। लेकिन रमेश ने कहा, राष्ट्रपति भवन में संघ कार्यकर्ताओं से मिलना अलग बात है। नागपुर में संघ के गर्भ गृह जाना बिल्कुल दूसरी बात है। वह भी एक ऐसे कार्यक्रम में जहां दीक्षित होने वाले प्रचारकों को पूर्व राष्ट्रपति संबोधित करेंगे। यही प्रचारक ऐसे लोग हैं, जो देशभर में लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को खत्म करने के लिए काम करेंगे। बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित, कुमारी शैलजा और पी. चिदंबरम खुलकर मुखर्जी के संघ मुख्यालय जाने के फैसले की आलोचना कर चुके हैं। रमेश ने अपने पत्र में लिखा है कि संघ के गर्भ गृह में जाकर प्रणब एक तरह से संघ को मान्यता देने का ही काम करेंगे। दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति के संघ मुख्यालय जाने के इस फैसले के समर्थन में लोगों का तर्क है कि इसे राजनीति के चश्मे से न देखा जाए। भारत के राष्ट्रपति बनने के बाद से प्रणब मुखर्जी की भूमिका अब सक्रिय राजनीति में नहीं रही है। संघ के मंच से बोलने का आशय यह नहीं है कि प्रणब मुखर्जी उसकी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *