हिट एन्ड रन की घटना में अहमदाबाद के तीन युवकों की मौत

अहमदाबाद,कणभा-कुंजाड रोड पर हिट एन्ड रन की घटना में अहमदाबाद के चंडोला तालाब के निकट रहनेवाले तीन युवकों की मौत हो गई| हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गए| पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश तेज की है|
जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में चंडोला तालाब के निकट नवाबनगर निवासी मुस्तुफा शेख से बहियल जाने के लिए गुफरान, एजाज और अलीहसन ने मोटर साइकिल मांगी थी| मुस्तुफा की पल्सर बाइक लेकर तीनों युवक सुबह 5 बजे बहियल गांव के लिए रवाना हुए थे| रास्ते में कणभा-कुंजाड रोड पर कुंजाड गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने पल्सर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी| वाहन की जबर्दस्त टक्कर से तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे, जिसमें गंभीर चोट लगने से गुफरान, एजाज और अलीहसन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| घटना के बारे में किसी ने मुस्तुफा को फोन पर जानकारी दी| जिसके बाद मुस्तुफा शेख घटनास्थल पर पहुंच गया और स्थानीय कणभा पुलिस थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *