अहमदाबाद , गुजरात में विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व 3 जून को अहमदाबाद में मिनी मेरेथोन का आयोजन किया गया है| जिसमें प्लास्टिक का उपयोग कम करना, पुन:उपयोग एवं रिसाइकल के लिए लोगों में जागृति लाने का प्रयास किया जाएगा|
गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गीर फाउंडेशन, जीईसी और सीआईआई द्वारा 3 जून को आयोजित मेरेथोन अहमदाबाद एज्यूकेशन सोसायटी ग्राउंड, टीवी टावर के पीछे, एनएफडी सर्कल के निकट, सारथी प्लोट के सामने, बोडकदेव तक होगी| जिसका रूट 2.5 किलोमीटर का होगा और यह मेरेथोन सुबह 6.15 बजे शरू होगी| विश्व पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण रोकिए’ तय की गई है| प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के लिए जागृति लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है| जिसमें समुद्र किनारे साफ करने इत्यादि के कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जाएंगे| भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण घटाने और जनजागृति बढ़ाने के लिए उद्देश्य से मिनी मेरेथोन के आयोजन के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर को चुना गया है|