इजरायल की ‘स्पाइक’ मिसाइल खरीद सकता है भारत

नई दिल्ली, भारत सरकार इजरायल की ‘स्पाइक’ मिसाइल खरीद सकती है। यह मिसाइल पाकिस्तान के खिलाफ सेना की ऐंटी-टैंक कैपेबिलिटी बढ़ाने में मदद करेगी।
एक रिपोर्ट की मानें तो डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन आने वाले तीन साल में स्वदेशी ऐंटी-टैंक मिसाइल बनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन सेना तब तक के अंतर को खत्म करने के लिए स्पाइक मिसाइल खरीदना चाहती है। इस खरीदारी का प्रस्ताव अपनी काफी अडवांस्ड स्टेज पर है। इस प्रस्ताव के लिए सरकार की हां का इंतजार है। ऐंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का ऑर्डर इजरायल की राफेल अडवांस्ड डिफेंस सिस्टम लिमिटेड ने तैयार किया है। आर्मी की जरूरतों को देखते हुए इस मिसाइल की खरीद का फैसला इसी साल लिया जा सकता है।
राफेल के इजरायल स्थित दफ्तर के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि इस संभावित डील पर अभी चर्चा हो रही है, लेकिन जब तक डील साइन नहीं हो जाती है, तब तक वह इस पर कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं।
लंबी चर्चा और विचार के बाद भारत ने जनवरी 2018 में करीब 3,358 करोड़ रुपये की इस डील को कैंसल करने का फैसला लिया था। भारत ने डीआरडीओ के उस वादे के बाद उस डील को कैंसल करने का फैसला लिया था, जिसमें कहा गया था कि वह जल्द आर्मी की जरूरों के हिसाब से 8000 ऐंटी-टैंक मिसाइल देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *