मुंबई , वैश्विक मनी मार्केट में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सपाट कारोबार दर्ज किया गबया, जिसके चलते कारोबार की समाप्ति पर रुपया 02 पैसे की बढ़त के साथ 67.41 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि गुरुवार को रुपये की शुरुआत भी सपाट स्तर के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 01 पैसे चढ़कर 67.42 के स्तर पर खुला था। जबकि बुधवार को रुपया 43 पैसे चढ़कर 67.43 के स्तर पर बंद हुआ था।