नए भारत के निर्माण में देश अग्रसर : केन्द्रीय मंत्री गोयल

:: स्वच्छता की दिशा में इंदौर के नागरिकों ने पेश की मिसाल ::
इन्दौर, केंद्रीय रेल, कोयला, वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज इंदौर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर एनडीए सरकार की चार साल की उपलब्धियों की जानकारी दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर में अभी 31 करोड़ से अधिक जनधन खातों को खोला जा चुका है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में खोले गए बैंक खातों की संख्या में कुल 55 प्रतिशत खाते अकेले भारत में खोले गए हैं।
श्री पीयूष गोयल ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में रिकॉर्ड उत्पादन के लिये सरकार ने रिकॉर्ड बजट का आवंटन किया साथ ही किसानों की एमएसपी में वृद्धि और रिकॉर्ड खरीदारी से किसानों को अभूतपूर्व मदद मिली है। उन्होंने बताया कि दालों का बफर स्टॉक़ 1.5 लाख टन से बढ़कर 20 लाख टन हो गया है। किसानों को उत्पादन का बेहतर मूल्य देने के लिये इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट बनाए गए हैं, जिसमें 87 लाख से अधिक किसानों को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश ने कृषि के क्षेत्र में अग्रणी काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाए हैं। वर्ष 2017 में मातृत्व लाभ (संशोधन) अधिनियम लागू किया जिसके तहत वेतन के साथ मातृत्व अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई। विश्व में भारत के बढ़ती हुई साख का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले चार वर्षों में अन्य देशों के साथ भारत के संबंधों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्ष 2017 में एमटीआर में शामिल होने के बाद भारत 2018 में वासेनर एग्रीमेंट एंड ऑस्ट्रेलिया ग्रुप की सदस्यता प्राप्त करने में सफल रहा है। इंदौर की नागरिकों की प्रशंसा करते हुए श्री गोयल ने कहा कि स्वच्छता कि दिशा में लगातार दो बार नम्बर एक का स्थान पाकर इंदौर वासियों ने एक नया उदाहरण पेश किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *