ज्वेरेव, मोंफिल्स और वोज्नियाकी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे

पेरिस , जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव,फ्रांस के गाएल मोंफिल्स और डेविड गोफिन ने पुरुष एकल वहीं डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी और पेत्रा क्वीतोवा ने महिला एकल के अपने-अपने मुकाबले जीतकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया है। ज्वेरेव ने सर्बिया के डुसान लाजोविच को पांच सेटों के कड़े संघर्ष में 2-6, 7-5, 4-6, 6-1, 6-2 से हराया। मोंफिल्स ने मार्टिन क्लिजान को 6-2, 6-4, 6-4 से लगातार सेटों में जबकि गोफिन ने फ्रांस के कोरेनटिन मोतेत को 7-5, 6-0, 6-1 से पराजित किया।
वहीं महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी ने स्पेन की जार्जिना गार्सिया पेरेका को लगातार सेटों में 6-1, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में स्थान बनाया है। एक अन्य मुकाबले में क्वीतोवा ने स्पेन की लारा अरूआबारीना को लगातार सेटों में 6-0, 6-4 से पराजित किया। अन्य मैचों में 26वीं वरीय चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने रूस की एकातेरिना माकारोवा को 6-4, 6-2 से, 13वीं सीड अमेरिका की मैडिसन की ने हमवतन कैरोलीन डोलेहाइड को 6-4, 6-1 से पराजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *