अहमदाबाद मंडल पर चलनेवाली 12 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

अहमदाबाद , पश्चिम रेलवे द्वारा ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ी संख्या एवं उनकी सुविधा के लिए अहमदाबाद से चलनेवाली व अहमदाबाद होकर गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त लगाने का फैसला किया गया है|
इसके अंतर्गत ट्रेन संख्या 09433/09434 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन में बांद्रा से 9 जून से 30 तक और गांधीधाम से 9 जून से 30 जून तक एक अतिरिक्त 3 एसी कोच लगाया जाएगा| इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19027/19028 बांद्रा-जम्मूवी एक्सप्रेस ट्रेन में बांद्रा से 2 जून से 30 तक और जम्मूतवी से 4 जून से 2 जुलाई तक एक अतिरिक्त 3 एसी कोच, ट्रेन संख्या 22949/22950 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन में बांद्रा से 6 जून से 27 जून तक और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 7 जून से 28 जून तक एक अतिरिक्त 3 एसी कोच, ट्रेन संख्या 19116/19115 भुज-दादर एक्सप्रेस ट्रेन में भुज से 1 जून से 30 जून तक और दादर से 2 जून से 1 जुलाई तक एक अतिरिक्त 3 एसी कोच, ट्रेन संख्या 22956/22955 भुज-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में भुज से 1 जून से 30 जून तक और बांद्रा से 2 जून से 1 जुलाई तक एक अतिरिक्त 3 एसी कोच, ट्रेन संख्या 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में ओखा से 7 जून से 28 जून तक और वाराणसी से 9 जून से 30 जून तक एक अतिरिक्त 3 एसी कोच, ट्रेन संख्या 19573/19574 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ओखा से 11 जून से 25 जून तक और जयपुर से 29 जून से 26 जून तक एक अतिरिक्त 3 एसी कोच लगाया जाएगा| इसके अलावा ट्रेन संख्या 22915/22916 बांद्रा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में बांद्रा से 4 जून से 15 जून तक और हिसार से 5 जून से 16 जून तक एक सेकन्ड कम 3 एसी कोच, ट्रेन संख्या 22935/22936 बांद्रा-पालीताणा एक्सप्रेस ट्रेन में बांद्रा से 1 जून से 29 जून तक तथा पालीताणा से 2 जून से 30 जून तक एक अतिरिक्त 3 एसी और एक स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 19165/19166 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में अहमदाबाद से 1 जून से 29 जून तक और दरभंगा से 4 जून से 30 जून तक दो सामान्य श्रेणी का अतिरिक्त कोच, ट्रेन संख्या 19167/19166 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में अहमदाबाद से 2 जून से 30 जून तक और वाराणसी से 5 जून से 30 जून तक दो सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच तथा ट्रेन संख्या 22931/22932 बांद्रा-जेसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन में बांद्रा से 1 जून से 29 जून तक और जेसलमेर से 2 जून से 30 जून तक एक सेकन्ड कम 3 एसी कोच अतिरिक्त रूप से लगाया जाएगा|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *