कोलंबो , श्रीलंकाई को विश्व कप विजेता बनाने वाले पू्र्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि आईसीसी मैच फिक्सिंग रोकने में नाकाम रही है। इसके साथ ही कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेट में भ्रष्टाचार जमा हुआ है। रणतुंगा ने हाल में क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आई रिपोर्ट की भी जांच की मांग की है।
रणतुंगा ने कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन यह लंबे समय से चल रहा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जो श्रीलंका में शीर्ष स्तर तक फैली है। यह तो बड़े तालाब में छोटी मछली की तरह है। हमेशा की तरह बड़ी मछली बच जाएगी।’’ इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी और मैदानकर्मी पिच से छेड़छाड़ के षड्यंत्र में शामिल थे तथा भारत और इंग्लैंड तथा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के दौरान स्पाट फिक्सिंग की गई थी।
रणतुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट के खिलाफ पिछली शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ मैं आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से बहुत निराश हूं।’’ वह बीते समय में भी श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला पर जुआ खेलने में शामिल होने के लिये आईसीसी नियमों का उल्लघंन करने का आरोप लगा चुके हैं। रणतुंगा ने कहा , ‘‘ अगर वे यह नहीं देख सकते कि श्रीलंका में क्या हो रहा है तो उन्हें इस भ्रष्टाचार रोधी इकाई में शामिल नहीं होना चाहिए।’’