नई दिल्ली ,केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा का संविधान में कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि जब उनसे ये पूछा गया कि आपकी पार्टी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मांग का समर्थन करती आई है तब गडकरी ने कहा कि उस समय हम केंद्र में विपक्ष में थे।
उन्होंने कहा कि एक राज्य को देने पर देश के अन्य राज्यों से भी ये मांग आने लगेगी इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को एक संवादाता सम्मेलन में इस मांग का समर्थन किया था। उधर जनता दल यू ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा का वादा खुद वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पुर्णिया में किया था, जिसका वीडियो पब्लिक डोमेन में है।