संपत्ति का ब्यौरा ना देने पर चार अफसरों का रूका प्रमोशन

जयपुर,सम्पत्ति विवरण नहीं देना अब अफसरों को भारी पडने लगा है कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के चार अफसरों के प्रमोशन रोक दिए है। कार्मिक विभाग हायर सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में 16 और सुपर टाइम वेतन श्रृंखलजा में 22 आरएएस अफसरों को पदोन्नति दी। वहीं राजेन्द्र सिंह कविया, राजेश कुमार चौहान का सलेक्शन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला और हद्देश कुमार शर्मा और सोहनलाल शर्मा का सुपर टाइम से हायर सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोशन रोक दिया। विभाग ने इसका कारण ऑनलाइन अचल सम्पत्ति विरण नहीं देने को बताया है साथ ही कहा है कि यदि ये अफसर अचल सम्पत्ति का विवरण दिाखल कर देंगे तो इनके प्रमोशन के आदेश अलग से निकाले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *