‘ओमेर्टा’ को बहरीन में नहीं मिली हरी झंडी,फिल्म रिलीज़ के लिए सर्टिफिकेट देने से किया इनकार

मुंबई,आतंकवाद की समस्या पर बनी फिल्म ओमेर्टा को बहरीन के सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज़ के लिए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। सूत्र बताते हैं, ‘चूंकि फिल्म एक खास धर्म विशेष के बारे में है, ऐसे में बहरीन के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। इससे पहले फिल्म को संयुक्त अरब अमीरात में भी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उन मुद्दों को अब सुलझा लिया गया है और वहां फिल्म सामान्य रूप से रिलीज़ होगी।’
‘ओमेर्टा’ पाकिस्तानी मूल के एक ब्रिटिश आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है। लंदन और भारत में फिल्माई गई राजकुमार राव अभिनीत फिल्म कुछ ऐसे आतंकी हमलों के ईद-गिर्द घूमती है, जिसमें 9/11 हमला, मुंबई आतंकी हमला और अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का बेरहमी से सिर कलम करने की घटना शामिल हैं। इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं और इसे टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था। फिल्म को मामी फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया। ‘स्विस एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रड्यूसर नाहिद खान हैं। इस बारे में जब ‘ओमेर्टा’ के ओवरसीज डिस्ट्रिब्यूशन का काम संभालने वाले नरेंद्र हीरावत से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘हां, बहरीन के सेंसर बोर्ड ने ‘ओमेर्टा’ को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *