अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे हो सकते हैं कप्तान,इंग्लैंड दौरे के लिए भी होगी टीम इंडिया की घोषणा

मुम्बई,अगले माह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के काउंटी टीम सरे के साथ करार करने के बाद तय है कि 14 जून से बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए रहाणे ही कप्तान होंगे। इसके लिए टीम का चयन मंगलवार हो होगा।
वहीं बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय यॉर्कशायर के लिए काउंटी खेल रहे हैं पर वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे। इसके अलावा 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह मिल सकती है।
चयनकर्ता 8 मई को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीमित ओवरों के प्रारुप के लिए भी टीम की घोषणा करेंगे।
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और एकदिवसीय टीम की भी घोषणा होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरूआत 3 जुलाई को होगी, वहीं एकदिवसीय सीरीज 12 जुलाई को आरंभ होगी। इससे पहले भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को डबलिन में दो टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
भारतीय टीम के अलावा भारत ए भी इंग्लैंड का दौरा करने वाली है ऐसे में इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी भारत ए टीम का चयन किया जाएगा। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य केएल राहुल, मुरली विजय और रविचंद्रन अश्विन भी भारत ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या को भी टीम में जगह दी सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *