भोपाल,भोपाल से मुंबई जाने के लिए सोमवार सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ एयरपोर्ट जा रहे एनआईआर की तेज रफ्तार स्कार्पियो कार वीआईपी रोड पर अनियंत्रित होकर चार पलटी खा गई। हादसे में एनआरआई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार एनआरआई सचिन (30) नर्मदा भवन के पास पंचशील नगर में रहता था। वह अफ्रिका की एक एयरलाइंस कंपनी में काम करता था। नवंबर माह में वह भोपाल आया था। शनिवार सुबह अपने दोस्त कृष्ण कुमार अग्रवाल, बब्बन माथुर और श्रीकांत अग्रवाल के साथ स्कार्पियों कार क्रमांक एमपी 04 बी 3777 के साथ सवार होकर एयरपोर्ट जा रहा था। उसे मुंबई जाना था, क्योंकि वहां से उसकी अफ्रीका जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट थी। इसी बीच खानूगांव चौराहे का मोड़ आते ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चार बार पलटी खा गई। हादसे में सचिन ने दम तोड़ दिया और उसके साथ घायल हो गए। साथ ही गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजते हुए घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतक एनआरआई सचिन के पिता लक्ष्मण शासकीय विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। सचिन अफ्रीका में नौकरी लगने के बाद नवंबर में छुट्टियां मनाने भोपाल आया था। अल सुबह हुए इस जानलेवा हादसे को लेकर यहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार काफी तेज रफ्तार से जा रही थी, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेकाबू कार तीन चार पलटी खाकर सड़क के बीच बने डिवाईडर से दूसरी तरफ के रोड पर आ गई, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायमकर जांच शुरु कर दी है।