हेमंत कटारे मामले में छात्रा के हलफनामे के बाद पुलिस भाजपा उपाध्यक्ष पर एफ.आई.आर.दर्ज करे

भोपाल, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ षडयंत्र रचने वाले भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अरविन्द भदौरिया के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। श्री सिंह ने कहा की माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की छात्रा ने जबलपुर हाईकोर्ट में जो हलफनामा दायर किया है वह पूरी सरकार पर गंभीर सवाल उठाते है साथ ही राजनीतिक बदले लेने के लिए जेल साजिश और षड़यंत्र का अड्डा बन गए हैं इस बात की भी पुष्टि करती है । श्री सिंह ने इसको लेकर सरकार प्रमुख और पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा है। उन्होने कहा कि इस मामले के आरोपियों पर आईपीसी की धारा 182, 211 या 120 बी के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही संबंधित जेलर के खिलाफ कार्यवाही की जाना चाहिए जिन्होंने राजनीतिक दबाव में जेल मैन्यूअल का उल्लंघन किया है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि एक छात्रा जेल में बंद है रात के अंधेरे में जेल में उससे मिलने वकील और अन्य जाते हैं तत्काल अपहरण और ज्यादती की एफआईआर दर्ज हो जाती है। प्रदेश के इतिहास में राजनीतिक द्वेष से रची गई यह साजिश षड़यंत्र का संभवतः पहला मामला होगा। पुलिस तत्परता के साथ बगैर सोचे समझे जांच किए बिना एफआईआर दर्ज कर देती है जो बताती है कि वह राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि मंत्री रामपाल सिंह या कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के मामले में पुलिस का रवैया बताता है कि वह निष्पक्ष और कानून के हिसाब से काम नहीं कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *