मुंबई,आईपीएल सीजन 11 के 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी।
मुबई की 10 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि कोलकाता को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत की बदौलत मुंबई ने प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। केकेआर को पहला झटका क्रिस लिन के रूप में लगा। लिन 17 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल (7) भी जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा ने 84 रन जोड़े। केकेआर की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 35 गेंदों में 54 और नीतीश राणा ने 31 रन बनाए।
इससे पहले इविन लुइस और सूर्यकुमार यादव ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव (59 रन, 39 गेंद, सात चौके और दो छक्के), ईविन लेविस (43 रन, 28 गेंद, पांच चौके और दो छक्के), कप्तान रोहित शर्मा ने 11 रन और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। केकेआर की ओर से सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए।
केकेआर 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं वहीं मुंबई 9 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें पर है।
मुंबई ने केकेआर के खिलाफ पिछले छह मैचों में से सभी जीते हैं। इस मैदान पर केकेआर को एकमात्र जीत 2012 में मिली थी। उन्होंने इस मैदान पर एमआई के खिलाफ अपने पिछले चार मैच हारे हैं। मुंबई के लिए हार्दिक ने दो और मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह, मयंक मरक डेय और क्रूणाल पांडया ने एक-एक विकेट हासिल किया।