दो गुटों में बटा अभाविप चले ताल घूसे, थाने में हुआ राजीनामा

ग्वालियर,विज्ञान महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के बाद से ही अभिल भारतीय विद्यार्थि परिषद् के कार्यकर्ता दो गुटों में बटे हुए है। जिसको लेकर आए दिन छात्र नेता महाविद्यालय परिसर में बखेड़ा खड़ा करते नजर आते है। जिसका एक मामला रविवार को फिर सामने आया, जब अभाविपा के सह-सचिव और अभाविप के कार्यकर्ता में जमकर लात-घूंसे चले। मामला इतना बढ़ गया कि महाविद्यालय से थाने तक पहुंच गया और अंत में राजीनामा हो गया । साइंस कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के बाद से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दो गुटों में बट गई है। अभाविप के दो गुटों में बट जाने से वहां के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में आए-दिन भिडं़त होती रहती है। शनिवार को महाविद्यालय के सह-सचिव जयदीप यादव और अभाविप के कार्यकर्ता कुणाल दुबे की जिम्नेजियम हॉल के पास किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान सह-सचिव जयदीप ने अपने दोस्त पराश यादव, विकास शर्मा व अन्य लोगों को बुला लिया उधर कुणाल दुबे ने नीरज, आकाश व अन्य साथियों को वहां बुला लिया । साथियों के महाविद्यालय पहुंंचने पर दोनों पक्षों में लात-घूंसे चल गए। विवाद में जयदीप और कुणाल को चोट आई है । वहीं इस पूरी घटनाक्रम के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष लीना शर्मा भी मौजूद थी। जब मामले ने तूल पकड़ लिया तो मामला झांसी रोड थाने तक पहुंच गया। वहां दोनों पक्षों ने अपना शिकायती आवेदन दिया, लेकिन इस घटनाक्रम की जानकारी जब अभाविप के पदाधिकारी को पता लगी तो वह भी झांसी रोड थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों में राजीनामा करा दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *