इटारसी में गहराता जा रहा पेयजल संकट,नपा ने वार्डों में पानी की टंकियां रखी

इटारसी, नगर में लोग प्रतिदिन पानी की किल्लत से जूझ रहे है। नगर पालिका पानी के टेंकरों के माध्यम से वार्डों में पानी सप्लाई कर रही है। परंतु लोगें की पूर्ति नहीं कर पा रही है। जिससे लोगों में आक्रोश भी व्याप्त हो रहा है। करीब 24 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत से जल आवर्द्धन योजना वर्ष 2007 में नगर में स्वीकृत हो चुकी है, जिस पर काम चल रहा है। पानी के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत पुरानी इटारसी क्षेत्र में है। यहां के कई इलाकों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है। हालत यह है कि चारों सौ फुट बोर वाले नलकूप भी फेल हो रहे है। पुरानी इटारसी में टेक्टर स्कीम, जयप्रकाश नगर, तहसील कार्यालय के पीछे स्थित कालोनी, दीवान कालोनी, प्यासा नगर, बंगलिया, पीपल मोहल्ला आवाम नगर में पेयजल संकट दिखाई दे रहा है। वार्ड क्रमांक 1 में तो लाखों रूपए की लागत से नई पाइप लाइन तवा कालोनी गेट के वहां से बोरिंग कर पहुंचाई गई है। परंतु अंतिम छोर तक पानी ही नहीं पहुंच रहा है। मोहल्ले के लोगों को पानी के लिए खाली कुप्पे लेकर सुबह से शाम तक भटकते हुए देखा जा सकता है। पानी के टेंकर आते ही पानी भरने को लेकर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। वहीं नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1, 6, 15 में एक दर्जन से अधिक टंकियां रखी है जिसमें टेंकरें के माध्यम से पानी भरा जा रहा है। शहर में वाटर लेवल लगातार उतर रहा है। जल संकट को सीमित संसाधन से संभाला जा रहा है। जलसंकट काफी हद तक समाधान कर लेंगे। दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार नगरपालिका वार्ड के वार्डों में स्थित 172 में से 65 नलकूप पूरी तरह से जबाव दे चुके है, शहर का अस्सी फीसदी पेयजल अब धौखेड़ा पर ही निर्भर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *