आरटीओ वायएस सेंगर का दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन

छतरपुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वायएस सेंगर को हार्टअटैक आने से वे स्वयं ड्राईवर के साथ जिला अस्पताल आए जहां पर्चा बनवाने के बाद आईसीयू पहुंचे। यहां डॉक्टर महेन्द्र गुप्ता ने उनकी जांच की और माईनर अटैक आने की बात कही। थोड़ी देर बाद ही उन्हें झांसी के रामराजा अस्पताल ले जाने की बात कहते हुए डॉ. गुप्ता ने रिफर कर दिया। आरटीओ श्री सेंगर को एंबुलेंस से झांसी ले जाया जा रहा था तभी धमौरा के पास उनका निधन हो गया। आरटीओ के निधन की खबर आग की तरह फैल गई। कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टर की लापरवाही के कारण श्री सेंगर की मौत होने के आरोप लगाए गए हैं। बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद चौरसिया ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वायएस सेंगर को सीने में दर्द हुआ जिससे वे ड्राईवर के साथ जिला अस्पताल आ गए। यहां पर्चा बनवाकर आईसीयू में डॉ. महेन्द्र गुप्ता को चेकअप कराया। डॉ. महेन्द्र गुप्ता ने जांच कर माईनर अटैक की बात कही लेकिन उन्होंने उपचार करने के बजाय उन्हें रिफर कर दिया। अरविंद चौरसिया का आरोप है कि माईनर अटैक में रिफर करने के बजाय उन्हें इलाज दिया जाना चाहिए था लेकिन मौजूद डॉक्टर ने ऐसा नहीं किया। आरटीओ श्री सेंगर को एंबुलेंस से झांसी ले जाया जा रहा था लेकिन 15 मिनिट में ही उनका निधन हो गया। आरटीओ श्री सेंगर मुरैना के थे उनकी पार्थिव देह मुरैना भिजवाई गई है। वहंी उनके इकलौते लडक़े को सूचना दे दी गई है। आरटीओ का पुत्र वर्तमान में आस्ट्रेलिया में है। निधन के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। छतरपुर जिला अस्पताल की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। अस्पताल की नब्ज टटोलने वाला कोई नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर राजनेता संवेदनशून्य हो गए हैं। यहां इलाज कराने आने वाले लोगों को तत्काल रिफर कर दिया जाता है। भले ही उनका इलाज अस्पताल में संभव हो। हाल ही में व्यापारी नेता लालचन्द्र लालवानी को माईनर अटैक आया था। उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज लेने के बजाय स्वयं झांसी जाकर इलाज लिया था। उन्हें इस बात का इल्म था कि जिला अस्पताल से उन्हें रिफर कर दिया जाएगा। इसलिए पहले ही वे झांसी निकल गए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वायएस सेंगर को यदि रिफर करने के बजाय इलाज दिया गया होता तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *