आरटीओ में दलाल अब सीधे प्रवेश नहीं कर सकेंगे,दो एकल खिड़की व्यवस्था शुरू होगी

भोपाल,आगामी गुरुवार से राजधानी स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में दो एकल खिड़की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसके लिए मंगलवार तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। बुधवार को कर्मचारी ट्रायल करेंगे। गुरुवार से नई व्यवस्था के तहत आरटीओ संबंधी कार्य किए जाने लगेंगे। आरटीओ में दलाल अब सीधे प्रवेश नहीं कर सकेंगे। लोग खुद अपने आवेदन लेकर जाएंगे। लर्निंग, परमानेंट, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्यों के लिए एक और एकल खिड़की खुलेगी। अभी एक ही एकल खिड़की है। 20 नंबर खिड़की को दूसरी एकल खिड़की बनाया जाएगा, जिसमें बैठे कर्मचारी आवेदकों की फाइलें स्वीकार करेंगे। किसी दलाल को नहीं आने दिया जाएगा। वहीं पहले से संचालित हो रही एकल खिड़की पर वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड, वाहन ट्रांसफर, एनओसी समेत अन्य आरटीओ संबंधी कार्य आसानी से हो सकेंगे। जो भी आवेदक आरटीओ संबंधी कार्य कराने खिड़की पर आएगा उसके पूर दस्तावेजों की तत्काल जांच की जाएगी।
जांच के बाद आवेदन स्वीकार किया जाएगा, जिसकी पावती आवेदक को दी जाएगी। पावती में काम होने की तारीख भी लिखी रहेगी, जिससे संबंधित व्यक्ति को अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि 1 मई को आरटीओ के कर्मचारी चतुर्भुज राय के साथ दलाल कुलदीप पाठक ने वाहन का ट्रांसफर सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर मारपीट की थी। कर्मचारियों ने एमपी नगर थाने में दलाल के खिलाफ मामला दर्ज करया है। पुलिस आरोपित दलाल पर 5 रुपए हजार का इनाम भी घोषित कर चुकी है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसलिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। नई व्यवस्था लागू करने के लिए प्रभारी आरटीओ संजय तिवारी ने लेखाधिकारी गुणवंत सेवतकर सहित अन्य आरटीओ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें नई व्यवस्था लागू करने पर सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *