ग्वालियर,चंबल नदी से तिघरा तक पानी लाने के लिए सर्वे का काम बुधवार को पूरा कर लिया गया। मेहता एंड मेहता एसोसिएट्स की टीम ने सर्वे के दौरान जरूरी जानकारी जुटा ली है। इसके आधार पर 15 मई तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर नगर निगम को सौंप दी जाएगी। चंबल नदी से तिघरा बांध तक 61 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने के लिए तकनीकी जानकार जमीन के अंदर लाइन डालने पर विचार कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे जहां लाइन की सुरक्षा को लेकर परेशानियां खत्म होगी वहीं जमीन अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि से भी बचा जा सकता है। हालांकि लाइन के रूट की ड्राइंग तैयार होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कितनी भूमि शासकीय और कितनी निजी भूमि पर लाइन डाली जाएगी। याद रहे एनसीआर ने इस प्रोजेक्ट के लिए 269 करोड़ रुपए का लोन देने की प्रारंभिक स्वीकृति देने के साथ ही प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट मांगी थी।