अहमदाबाद ,मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्यसभा सांसद अहमद पटेल समेत कांग्रेस को विकास विरोधी करार देते हुए कड़े प्रहार किए| रूपाणी ने कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जिन किसानों की जमीन संपादन की जा रही है, उन्हें सरकार पर्याप्त मुआवजा देगी| बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के जल्द पूरा करने और उसके लिए बनाए कानून के मुताबिक सभी को मुआवजा देना सरकार की जिम्मेदारी है| उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट करने की दिशा में केन्द्र सरकार के साथ ही गुजरात सरकार भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है और नियमों के मुताबिक ही किसानों से जमीनें ली जा रही हैं| यदि किसानों को कोई दिक्कत है तो हक को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा| राज्य सरकार किसानों के फायदे के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए उन्हें कांग्रेस से सीख लेने की जरूरत नहीं है| मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने की नीयत से अहमद पटेल समेत कांग्रेसी नेता प्रयास कर रहे हैं|