लॉस एंजिल्स ओलंपिक में नजर आ सकता है क्रिकेट

लॉस एंजिल्स,आईसीसी का मानना है कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को एक बार फिर शामिल किया जा सकता है।आईसीसी ने अपनी बैठक के दौरान हर चार साल में होने वाले इन ग्रीष्मकालीन खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर अपनी इच्छा जताई है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा कि अगर सब कुछ सही रहा तो क्रिकेट लॉस एंजिलिस ओलिंपिक का हिस्सा बनेगा। अभी तक क्रिकेट केवल एक बार 1900 में पेरिस ओलिंपिक खेलो में शामिल किया गया था। इससे पहले क्रिकेट को दुनिया भर में लोकप्रिय करने के लिए आईसीसी ने पांच दिवसीय बैठक में अपने सभी 104 सदस्यों को टी20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने का फैसला किया। रिचर्ड्सन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस फैसले से हमें अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के सामने ओलिंपिक में भाग लेने का अधिकार हासिल करने के अपने प्रयास में सहायता मिल सकती है।’ ओलिंपिक 2024 में नए खेलों को शामिल करने की समयसीमा समाप्त हो गयी है और रिचर्ड्सन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेट को लास एंजिलिस 2028 में शामिल कर दिया जाएगा।
क्रिकेट को बढ़ावा देने 104 सदस्यों को दी मान्यता
आईसीसी ने क्रिकेट को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने के लिए अपने सभी 104 सदस्यों को टी20 के लिए अंतरराष्ट्रीय दर्जा दे दिया है। इससे साफ है कि अर्जेंटीना और पपुआ न्यू गिनी के बीच होने वाले टी20 मैच को अब अंतरराष्ट्रीय मिलेगा। आईसीसी बोर्ड ने अपनी बैठक में यह फैसला लिया है। आईसीसी बोर्ड ने अपने फैसले में कहा, ‘सदस्यों के लिए स्थायी और आसान तरीके से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए नए मानदंड लागू किए जाएंगे।’ सभी सदस्य महिला टीमों को भी एक जुलाई 2018 से टी20 अंतरराष्ट्रीय का दर्जा दिया जाएगा जबकि पुरुष टीमों को एक जनवरी 2019 से यह दर्जा मिलेगा। महिला और पुरूष टीमों की रैंकिंग अक्तूबर 2018 और मई 2019 में लागू किया जाएगा। बोर्ड को साथ ही इस बैठक में घरेलू टी-20 लीग और खिलाड़ियों को रिलीज करने को लेकर नए नियमों के संबंध में प्रस्ताव भी मिले हैं। घरेलू टी-20 लीगों को लेकर घरेलू सदस्यों और आईसीसी को कई प्रस्ताव मिले हैं। साथ ही सहयोगी सदस्यों के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैचों में बनाए रखना भी एक चुनौती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *