मंडप से फरार दुल्हन की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

भोपाल, शुक्रवार 27 अप्रैल को 11 नंबर स्थित अवंतिका क्लब में चार फेरे लेने के बाद लापता दुल्हन का अभी तक पता नहीं चला है। दुल्हन अपना मोबाइल भी साथ नहीं ले गई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दुल्हन अवंतिका क्लब के पीछे वाले रास्ते से एक बाइक सवार युवक के साथ जाते हुए कुछ लोगों को दिखी है। हालांकि पुलिस उसके लापता होने की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शाहपुरा मल्टी में रहने वाली 22 युवती की शादी कोलार निवासी युवक से तय हुई थी। युवक 27 अप्रैल को बारात लेकर अवंतिका क्लब पहुंचा था। वहां वह दुल्हन के साथ चार फेरे भी ले चुका था। फेरों के दौरान दुल्हन बनी युवती बाथरूम जाने के बहाने शादी के मंडप से निकली और लापता हो गई। हबीबगंज पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया कि दुल्हन किसी युवक के साथ बाईक पर सवार होकर गई है, अब पुलिस आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ ही फरार दुल्हन के मोबाइल की काल डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रही है मोबाइल की काल डिटेल से यह सामने आयेगा कि युवती अधिकतर किससे बातचीत करती थी। वहीं पुलिस युवती के परिजनों और उसके करीबी दोस्तों से भी इस बिंदु पर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *