नई दिल्ली,आने वाले दिनों में टीवी, एसी और फ्रिज की कीमतें बढ़ने वाली हैं। गोदरेज अप्लायंसेस ने इसकी शुरूआत भी कर दी है। कंपनी का कहना है कि उसके लिए जून से उत्पाद के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है। हालांकि किस उत्पाद की कितनी कीमत बढ़ेगी, अभी इसका ब्योरा कंपनी ने नहीं दिया है। गोदरेज अप्लायंसेस के एक कार्यकारी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के साथ कंपनियों की इनपुट कॉस्ट में इजाफा होने के चलते अब कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की कीमतें बढ़ जाएंगी। कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी होगी, यह अमेरिकी डॉलर और तेल की कीमतों में तेजी पर निर्भर करेगा। डॉलर 66 रुपए के स्तर के पार चला गया है। उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी जून के बाद से लागू होगी।