टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम घोषित

मुम्बई,भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर भारत टी20, टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज खेलेगा। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी, जिसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे का समापन एकदिवसीय सीरीज के तौर पर होगा।
इस दौरे पर भारत को तीन टी20, चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने होंगे। दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, पर अभी भी इस बात पर संदेह बना हुआ है कि एडिलेड में खेला जाने वाला टेस्ट सीरीज का पहला मैच डे-नाइट टेस्ट होगा या नहीं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) इस मामले में भारतीय बोर्ड को मनाने में लगा है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट डे-नाइट कराना चाहता है, पर बीसीसीआई इसके खिलाफ है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक चार डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सारे ही जीते हैं, जबकि भारत ने अभी तक कोई डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।तारीख मैच स्थल तारीख मैच स्थल 20 नवंबर पहला टी20 गाबा, ब्रिस्बेन23 नवंबर दूसरा टी20 एमसीजी, मेलबर्न25 नवंबर तीसरा टी20 एससीजी, सिडनी6-10 दिसंबर पहला टेस्ट एडिलेड14-18 दिसंबर दूसरा टेस्ट पर्थ26-30 दिसंबर तीसरा टेस्ट एमसीजी, मेलबर्न3-7 जनवरी चौथा टेस्ट एससीजी, सिडनी12 जनवरी पहला एकदिवयीय एससीजी, सिडनी15 जनवरी दूसरा एकदिवसीय एडिलेड18 जनवरी तीसरा एकदिवसीय एमसीजी, मेलबर्न।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *