झुकेही के समीप बांस बल्ली की मचान हवा में उड़कर ट्रेन से टकराई,तीन घंटे ठहर गया यातायात

जबलपुर,जबलपुर रेल मंडल के कटनी मैहर रेल स्टेशनों के बीच झुकेही के समीप रेल लाईन के साथ पे़ड़ पर बनी मचान तेज हवा के फलस्वरुप उड़कर सीधे वहां से गुजर रही जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से टकरा गई। मचान के टकरारने से इंजिन का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ तो वहीं ट्रेन का पायलट भी घायल हो गया। इस घटना के फलस्वरुप डाउन लाईन पर लगभग तीन घंटे रेल यातायात बाधित रहा। दूसरा इंजिन पहुंचने के बाद ही ट्रेन गंतव्य को रवाना हो सकी।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या १२१८९ जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस कटनी से सतना की ओर रवाना हुई कि इसी बीच झुकेही के समीप किलोमीटर १०९३/८-९ पर पहुंची जहां तेज आंधी चलने से रेल लाईन के समीप ही एक पेड़ पर बांस बल्ली की बनी मचान अपना स्थान छोड़कर उड़ती हुुई आई और सीधे ट्रेन इंजिन के सामने जा टकराई। तेज गति से मचान के बांस बल्ली इंजिन की  विंडस्क्रीन को तोड़ते हुई अंदर जा घुसी औरचालक मातादीन व सहायक चालक रविशंकर जब तक कुछ समझ पाते, तब तक पूरा इंजिन का कंट्रोल सिस्टम ही फेल हो गया। एक झटके साथ इंजिन के साथ ही पूरी ट्रेन रुक गई और उसमे सवार यात्री भयभीत हो गये। इस घटना में महाकौशल एक्सप्रेस के चालक मातादीन के हाथ मे चोटें पहुंची है।
बताया जाता हैं कि घटना स्थल के समीप ही पावर ग्रिड कार्पोरेशन द्वारा काम किया जा रहा हौ और इस काम में लगे मजदूरों ने एक पेड़ पर मचान बनाया हुआ हौ इसी मचान को झोपड़ी का रुप दिया गया था अचानकर रात मे तेज आंधी चलने लगी जिसके फलस्वरुप पेड़ पर बनी उक्त मचान ने अपना स्थान छोड़ा और उड़ती हुई ट्रेक पर जा पहुंची तथा इंजिन से जा टकराई। रेल सूत्रो के अनुसार महाकौशन एक्सप्रेस का इंजिन मचान के टकराने से फेल हो गया, जिससे यह ट्रेन डाउन मेन लाइन पर ३ घंटा तक खड़ी रही । बाद में कटनी से दूसरा इंजिन मौके पर पहुंचा और तब जाकर ट्रेन गंतव्य केलिये रवाना हो सकी। इस दौरान कटनी सतना रेलखंड पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध रहा, और कई यात्री गाडियों को कटनी मे रोके रखा गया था। जानकारी लगते ही कटनी व जबलपुर से अधिकारी मौके पर पहुंचें और घटना की जांच शुरु की गयी।
घटना की पुष्टि करते हुये पमरे की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गुंजन गुप्ता ने बताया कि महाकौशल एक्सप्रेस के इंजिन से मचान के टकराने से घटना हुई हैं। उन्होंने बताया कि पावर ग्रिड कार्पोरेशन द्वारा झुकेही के पास काम किया जा रहा हैं, रेलवे ट्रेक के किनारे मचान बनाया था, अचानक मौसम मे बदलाव आया, जिससे मचाननुमा झोपड़ी ट्रेन के इंजिन से जा टकराई। इस घटना की जांच जूनियर अधिकारियों की कमेटी को सौंपी गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *