नई दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दिल्ली से श्रीनगर जा रहे एयर इंडिया के एक विमान की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। एक गुब्बारे की वजह से ऐसा हुआ। दरअसल जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी उसके कुछ ही देर बाद उसके एक इंजन में गुब्बारा फंस गया जिसकी वजह से फ्लाइट को लैंड करवाना पड़ा। अधिकारियों की माने तो कि फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी थी। यह घटना रविवार सुबह 11.14 बजे की है। एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ने 180 यात्रियों वाले एआई 825 विमान की आपात लैंडिंग के बारे में सूचना देते हुए बताया कि इसने आईजीआई से उड़ान भरी थी। अधिकारियों ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान को कुछ ही मिनटों में क्लीयरेंस मिल गई थी। जिसकी वजह से विमान रनवे पर सुरक्षित लैंड हो गया। विमान ने सुबह 10.20 बजे उड़ान भरी थी और 11.14 मिनट पर इसकी आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे विमान के एक इंजन में गुब्बारा फंस गया था जिसकी वजह से ऐसा हुआ। एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान को आपात परिस्थितियों में दिल्ली वापस लाया और हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरवा दिया। उड़ने वाली चीजों का विमान के कॉन्टैक्ट में आना अक्सर खतरा पैदा करता रहता है। जिसकी वजह से मजबूरन विमान की आपात लैंडिंग करवानी पड़ती है। इसमें सबसे ज्यादा मामले पक्षियों का विमान से टकराने के होते हैं। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित विमान से निकालकर दूसरे विमान के जरिए उनके गंतव्य स्थल तक भेजा था।