बैंगलुरु,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के खराब क्षेत्ररक्षण की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि इन हालातों में हमें जीत की उम्मीद नहीं करनी चाहिये। विराट की टीम ने मैच में कई अवसर खोये। टीम ने क्षेत्ररक्षण के दौरान कई कैच छोड़े। कोहली ने माना कि उनकी टीम ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं किया। इसी के साथ अब बैंगलोर की टीम अब पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। कोहली ने कहा, ‘अब हमें क्वॉलिफाइ करने के लिए सात में से छह मैच जीतने जरूरी हैं। हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है। हमें अपना खेल सुधारना होगा’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी अब इस बात को समझेंगे और आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पिच के बारे में कोहली ने कहा कि यह विकेट जैसा दिख रहा था उससे काफी बेहतर खेला। उन्होंने कहा कि 175 रनों का स्कोर काफी अच्छा था पर हमारे क्षेत्ररक्षकों ने गेंदबाजों का साथ नहीं देते हुए विकेट के कई मौके गंवा दिये।