सनराइजर्स हैदराबाद ने छोटे लक्ष्य का फिर बचाव किया, राजस्थान रॉयल्स की 11 रन से हार

जयपुर,राजस्थान के लिए 152 रन के लकध्या को मुश्किल बनाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार 11 रन से जीत हांसिल कर साबित कर दिया कि वे छोटे लक्ष्य को भी बचने में माहिर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती 6 ओवर बहुत ही अहम थे। राहुल त्रिपाठी सस्ते में निपट गए, तो लगा कि राजस्थान का हाल भी हैदराबाद की तरह ही होने जा रहा है, लेकिन मैदान पर उतरने के बाद ठीक अगले ही और बासिल थंपी के फेंके चौथे ओवर में संजू ने दो चौके और एक छक्का जड़कर यह सुनिश्चत कर दिया वे पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर, 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ 2 फील्डर) का फायदा जरूर उठाएंगे और बहुत हद तक वह इसमें कामयाब भी रहे। राजस्थान इस दौरान एक विकेट पर 43 रन बनाने में कामयाब रहा। इसमें संजू का योगदान 18 गेंदोें पर 27 रन का था। जीत के लिए 152 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 विकेट पर 140 रन ही बना पाई।
जीत के लिए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के तीसरे ही ओवर में संदीप शर्मा ने उन्हें चार के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालने की कोशिश की। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 59 रन जोड़े। संजू सैमसन 30 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर आउट हुए। अगले ही ओवर में यूसुफ पठान ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर दिया।
इसके बाद अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। ऐसा लग रहा था कि यह दोनों बल्लेबाज स्कोर को आगे ले जाएंगे लेकिन राशिद खान ने बटलर को आउट कर राजस्थान की उम्मीदों को करारा झटका दिया। बटलर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह बाउंड्री पर शिखर धवन के हाथों लपके गए। उन्होंने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए।
इससे पहले कप्तान कप्तान विलियसन के तेज 63 और हेल्स के 45 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा।हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पहला ओवर कृष्णप्पा गौतम ने डाला और सिर्फ 3 रन ही दिए। शिखर धवन ने 1 रन तो वहीं हेल्स ने 2 रन बनाए। दूसरे ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने राजस्थान के गेंदबाज धवल कुलकर्णी को जमकर पीटा और 14 रन बनाये। तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने धवन को बोल्ड कर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहला झटका दिया।धवन ने 6 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया। धवन जब आउट हुए उस समय सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17 रन था।हैदराबाद को दूसरा झटका एलेक्स हेल्स के तौर पर लगा, जब 14वें ओवर में कृष्णप्पा ने उन्हें संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। हेल्स 45 रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर विलियमसन भी आउट हो गए। 18वें ओवर में आर्चर ने गेंद संभालते हुए शाकिब अल हसन को बोल्‍ड कर दिया। हैदरा बाद के खिलाड़ी पावर-प्ले में नाकाम रहे और पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 6 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट पर 39 रन ही बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *