‘भारत अने नेनु’ बनी महेश बाबू के कैरियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट

मुंबई,साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भारत अने नेनु’ उनके अब तक के कैरियर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई है। लगातार दो फिल्मों के फ्लॉप होने से उनके स्टारडम को गहरा झटका पहुंचा था। जिससे उबरने के लिए उन्हें एक हिट की सख्त जरूरत थी। इस फिल्म की सफलता को महेश ने फैन्स के लिए ट्रिब्यूट कहा है, क्योंकि पिछले दो साल से वह उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, महेश के लिए पिछले दो साल काफी तनाव में गुजरे। हालांकि इस फिल्म की सफलता को लेकर उन्हें यकीन था, मगर वह चाहते थे कि दर्शक खुद फिल्म देखने के बाद ही तय करें।
बता दें, डायरेक्टर कोरटाला शिवा के डायरेक्शन से सजी यह फिल्म अब तक 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। हाल ही में महेश बाबू ने फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई पर कहा कि कुछ फिल्में ऐसी होती है जिन्हें आप अपने फिल्म लाइब्रेरी में रखना चाहते हैं औऱ यह फिल्म ऐसी है जिसे वह अपने बच्चों को गर्व के साथ दिखाएंगे। ‘भारत अने नेनु’ को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट मानने वाले महेश, डायरेक्टर शिवा के भी शुक्रगुजार हैं। उनकी शिवा के साथ यह दूसरी फिल्म है, इसके पहले भी इस जोड़ी की फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ हिट साबित हुई थी। अगर बात करें उनकी अगली फिल्म की तो अच्छी कहानी होने पर बेशक वे एक बार फिर साथ काम करना चाहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए ग्रैंड पार्टी रखी गई है। दरअसल महेश के कैरियर की यह दूसरी फिल्म है, जिसने विदेश में भी अच्छी कमाई की है। हालांकि कमाल की बात है कि फिल्म के रिलीज से पहले एक इवेंट के दौरान महेश ने खुद माना था कि वह शुरुआत में इस फिल्म को लेकर थोड़े घबराए हुए थे, मगर फिल्म की कहानी उन्हें इतनी पसंद थी कि वह इसे अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *