साओ पाउलो, ब्राजील फुटबाल टीम के चिकित्सक ने कहा कि टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार फीफा विश्व कप में जरूर खेलेंगे। नेमार की सर्जरी के बाद रोर्डिगो लासमार ने ने ग्लोबो ईस्पोर्ते से कहा, हमें उम्मीद है कि नेमार विश्व कप में पूरी तैयारी के साथ भाग लेंगे। हमारा मकसद उन्हें जल्द ठीक करना है। विदित हो कि फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से खेलने वाले नेमार को 25 फरवरी का मार्सिले के खिलाफ हुए मैच में पैर में चोट लगी थी। चिकित्सक ने कहा कि नेमार अच्छे से आयोजित समय सीमा के अंदर ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा, हमें उनकी शारीरिक हालत को बेहतर करना है। चोट के बाद वापसी कर रहे खिलाड़ी पर खासा ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि उनके लिए सही योजना बनाई जा सके। नेमार ने तीन मार्च को पैर की सर्जरी कराई थी।