अशोकनगर,मध्यप्रदेश के अशोकनगर में विदिशा न्यू बाईपास के पास ट्रक और कार में हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिए और आसपास के लोगों ने घायलों को जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल की ओर से आ रही कार को सामने से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह हादसा गरिमा पेट्रोल पंप के सामने हुआ। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी हैं।