मुंबई, बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार को बड़े दिल वाला माना जाता है। सुपरस्टार अक्षय ने कई मौकों पर यह साबित भी किया है कि वह देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। एक बार फिर अक्षय जानवरों भलाई और देखरेख के अभियान को अपने अंदाज में सपॉर्ट कर रहे हैं। इस बार अक्षय ने और लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ लिया है। दरअसल अक्षय फिल्म ‘रुस्तम’ में पहने गए नेवी यूनिफॉर्म को नीलाम कर रहे हैं। जिससे जमा की गई राशि जानवरों की भलाई के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
इसके लिए ऐक्टर ने ट्वीट कर लिखा, ‘बेहद खुशी के साथ मैं ऐलान करता हूं कि अब आप मेरे रुस्तम में पहने गए असली नेवी यूनिफॉर्म को बोली लगा जीत सकते हैं। इस नीलामी से जानवरों की भलाई का काम किया जाएगा।’ फिल्म ‘रुस्तम’ को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया था, जिसमें उनके साथ लीड रोल में ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज दिखाई दी थीं। गौरतलब है कि इसी फिल्म के लिए अक्षय को अपना पहला नैशनल अवॉर्ड भी मिला था। यहां बता दें कि अक्षय इसके पहले भी देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के लिए भी समय-समय काफी काम करते आए हैं। दरअसल उनके पिता भी फौज में थे। इसके अलावा भी अक्षय कई तरह के सामाजिक कार्य करते हैं। प्रफेशनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल अक्षय अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग में बिजी हैं। जिसके सेट पर हाल ही में शूट खत्म होने से महज कुछ दिन पहले ही आग लग गई थी। ऐसे पूरी कास्ट व क्रू सुरक्षित है। उनकी ‘2।0’, ‘गोल्ड’ और ‘हाउसफुल 4’ आने वाली फिल्में हैं।