जीएसटी से पिछले 9 महीनों में हुआ 7.41 लाख करोड़ का कलेक्शन

नई दिल्ली, पिछले साल जुलाई में माल एवं सेवाकर उत्पाद लागू होने से लेकर मार्च महीने तक सरकार को 7.41 लाख करोड़ रुपये की आय हासिल हुई है। आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद इसके तहत प‍िछले 8 महीनों के दौरान हर महीने का औसत कलेक्शन 89,885 करोड़ रुपये रहा। शुक्रवार को जारी वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर जीएसटी टैक्स कलेक्शन की जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले साल अगस्त से इस वर्ष के मार्च महीने तक 7.19लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। इसमें से जुलाई का कलेक्शन अलग रखा गया है क्योंकि वह जून महीने का कलेक्शन था।
मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान राज्य जीएसटी कलेक्शन 2.91 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें इंटीग्रेटेड जीएसटी भी शामिल है। इस वित्त वर्ष के 8 महीनों के दौरान राज्यों का पूरा मुआवजा 41,147 करोड़ रुपये रहा। मंत्रालय ने बताया कि इसके बूते राज्यों की आय को टैक्स कलेक्शन के आधार वर्ष 2015-16 के स्तर से 14 फीसदी के करीब रखा गया है। वित्तमंत्रालय ने आगे कहा कि राज्यों के बीच आय का जो फर्क था,पिछले 8 महीनों में वह काफी कम हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल राज्यों के बीच औसत आय का फर्क 17 फीसदी के करीब रहा।
पिछले साल अगस्त से इस साल मार्च के बीच जीएसटी कलेक्शन कुछ ऐसा रहा:
– केंद्रीय जीएसटी:1.19 लाख करोड़
– राज्य जीएसटी:1.72 लाख करोड़
– इंटीग्रेटेड जीएसटी :3.66 लाख करोड़ (इसमें आयात का 1.73 लाख करोड़ भी शामिल है)
– सेस: 62,021 करोड़(5,702 करोड़ रुपये आयात का )
-आईजीएसटी के सेटलमेंट को मिलाकर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान सीजीएसटी कलेक्शन 2.91 लाख करोड़ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *