मुंबई,बालीवुड अदाकारा जैकलिन फर्नांडिस ने अपने मेकअप आर्टिस्ट शान को एक बीस लाख कीमत की लग्जरी कार गिफ्ट की है। यह खूबसूरत कार पाकर शान भी खुशी से समां नहीं पा रहे हैं। जैकलिन शान के साथ कुछ साल से काम कर रही हैं। उन्होंने उनके बर्थडे पर यह सरप्राइज गिफ्ट दिया। शान ने जैकलिन का शुक्रिया अदा करते हुए विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जैकलिन शान को काफी मानती हैं और उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं। इस विडियो के बारे शान ने लिखा है, ‘कुछ इस तरह मेरे जन्मदिन की शुरुआत हुई, जैकलिन ने वाकई सरप्राइज कर दिया। जब तुमने मुझे अपनी कार तक जाने के लिए विडियो रिकॉर्ड करने को कहा तो मुझे पता नहीं था मेरे लिए क्या सरप्राइज इंतजार कर रहा है।’ उन्होंने विडियो शेयर किया है जिसमें जैकलिन कार तक जाती हैं और शान को गाड़ी की चाबी दे देती हैं। हालांकि सॉर्सेज की मानें तो जैकलिन ने शान के लिए खुद यह गाड़ी नहीं चुनी। उन्होंने इसके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की मदद ली है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपए है। जैकलिन जानती हैं कि अपने साथ काम करने वालों को कैसे खुश रखा जाए। वह अपने साथ काम करने वालों को बिलकुल परिवार का हिस्सा मानती हैं।
मेकअप आर्टिस्ट शान को जैकलिन ने गिफ्ट की बीस लाख की लग्जरी कार
