नई दिल्ली, मुंबई फुटबाल एरीना चार देशों के बीच 1-10 जून तक चलने वाले हीरो इंटरकांटिनेंटल कप की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और चीनी ताइपे हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट का अयोजन हर वर्ष कराए जाने की योजना बनाई जा रही है और इस वर्ष प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका फीफा विश्व कप के पिछले तीन संस्करणों में भाग ले चुकी है जबकि न्यूजीलैंड ने अब तक दो बार विश्व कप में हिस्सा लिया है। दोनों टीमों ने आखिरी बार 2010 फीफा विश्व में हिस्सा लिया था।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के साथ किए गए करार के अनुसार हर देश की फुटबाल संघ ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी शीर्ष टीम को भेजने का निर्णय लिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एफसी एशियाई कप के मुध्यनजर भारत की तैयारियों को लेकर किया जा रहा है। भारत 2011 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशल दास ने कहा, इंटरकांटिनेंटल कप का मकसद मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हमारी टीम की परीक्षा लेना है। एशियाई कप में हमें मजबूत टीमों के विरुद्ध खेलेंगे।