न्यूयॉर्क,अमेरिकी टाइम मैगजीन की सूची में टीम इंडिया के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली सहित चार भारतीय हस्तियों को जगह मिली है। टाइम ने दुनिया के 100 प्रतिभाशाली लोगों की सूची जारी की है। इसमें विराट के अलावा ओला कैब के सह-संस्थापक भावीष अग्रवाल, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीइओ सत्य नाडेला का नाम शामिल है। हर साल जारी होने वाली इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग भी शामिल है। इस सूची में शामिल सभी हस्तियों के बारे में किसी न किसी हस्ती ने कुछ पंक्तियां लिखी हैं। विराट के बारे में किसी और ने नहीं बल्कि महान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रोफाइल लिखी है। सचिन ने कोहली के बारे में बताया कि उन्होंने विराट को पहली बार 2008 के अंडर-19 विश्व कप में खेलते देखा था जहां वो कप्तान थे। सचिन ने लिखा, ‘तब (2008) मैंने पहली बार इस युवा और जुनूनी खिलाड़ी को भारतीय टीम अंडर-19 की अगुवाई करते देखा था।