इंदौर,इंदौर में पशुओं से क्रूर काम करने वाले वहशी के खिलाफ आम लोगो मे जमकर आक्रोश है। हर आम आदमी सुबह से लेकर शाम तक बस इसी क्रूर घटना का जिक्र कर उस दरिंदे को कोस रहे थे जिसने हैवानियत की हदे पार कर 8 माह की मासूम के साथ बलात्कार कर मासूम की हत्या को अंजाम दिया था। इस आपराधिक कृत्य के बाद। आम आदमी के साथ ही कई सामाजिक संघठनों ने घटना का जमकर विरोध किया। वही इंदौर जिला अभिभाषक संघ ने दरिंदे भील का केश लड़ने से मना कर दिया। शनिवार शाम को आरोपी भील को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट पहुंचते ही मासूम के साथ दरिंदगी का खेल खेलने वाले आरोपी को कोर्ट परिसर में मौजूद भीड़ ने जमकर पीटा। वही वकीलों का आक्रोश भी सातवे आसमान पर था। लिहाजा पुलिस के बीच बचाव के बावजूद वहशी दरिंदे की जमकर पिटाई हुई। हालांकि इस दौरान मीडिया के कैमरों को बंद करने का आग्रह भी किया जा रहा था। लेकिन घटना इतनी भयावह थी कि हर आदमी दरिंदे को पीटकर नसीहत देना चाहता था।