पुणे,राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 205 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 रन पर ढेर हो गई और 64 रन से हार गई । राजस्थान को पावर-प्ले में ही जोर के झटके लगे, जब उसके तीन मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हेनरिच क्लासेन (7) और इनफॉर्म बैट्समैन संजू सैमसन (2) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (16) ठोस योगदान देने में नाकाम रहे। ये शुरुआती झटके ही राजस्थान को करीब-करीब मैच में डुबो गए। इसके बाद जोस बटलर (22) ने बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रन जरूर जोड़े, लेकिन बटलर निगाहें जमने के बाद अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके, को थोड़ी ही देर बाद आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स (45) चलते बने। दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए।
चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 205 के मजबूत टारगेट को हासिल करने के लिए राजस्थान के लिए न केवल ठोस बल्कि तेज शुरुआत एकदम अनिवार्य सी बात थी। लेकिन जब सलामी बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (7) और पिछले मैचों तक बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन (2) जब एक बार पवेलियन लौट गए, तो राजस्थान की पूरी प्लानिंग ही बिगड़ गई। इस पर भी अगर कुछ कसर बाकी बची थी, तो दीपक चाहर ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए अजिंक्य रहाणे (16) की पांचवें ओवर में गिल्लियां बिखेर कर पूरी कर दी। नतीजा यह रहा कि राजस्थान का प्लान ए (पावर-प्ले, शुरुआती 6 ओवर) को भुनाने का प्लान टांय-टांय फिस्स हो गया। इन ओवरों में राजस्थान 3 विकेट पर केवल 35 ही रन बना सका।
मध्यक्रम भी दबाव में टूटा
इसमें दो राय नहीं कि शुरुआत में ही तीन बड़े सदमों ने मिड्ल ऑर्डर की मनोदशा पर बड़ा असर डाला। एक तो विकेट बचाने का दबाव और ऊपर से लगातार बढ़ रही रन गति। जाहिर है कि इसे भेदना आसान काम नहीं था जोस बटलर (22) की भी पॉजेटिव जोन में नहीं दिखे, तो राहुल त्रिपाठी (5) से किसी चमत्कार की उम्मीद करना बेमानी था। लगातार बढ़ते दबाव को बेन स्टोक्स (45 रन, 37 गेंद) भी ज्यादा देर नहीं झेल सके और 24वें ओवर में इमरान ताहिर ने उन्हें चलता कर दिया।