मुंबई,आख़िरकार शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी की भूमिका साफ करते हुए यह कह दिया कि अब वे भविष्य में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। यानि शिवसेना आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी। दरअसल मराठवाड़ा के दौरे पर गए उद्धव ने साफ कर दिया कि अब भविष्य में बीजेपी के साथ कोई भी चुनाव शिवसेना मिलकर नहीं लड़ेगी। ठाकरे की इस घोषणा को राजनीतिक हलकों में बीजेपी के साथ स्थाई तलाक के रूप में देखा जा रहा है। शिवसेना के हाव-भाव से प्रतीत होने लगा है कि वह अब बीजेपी के साथ आर-पार की लड़ने के लिए मैदान में उतर गई है। आपको बता दें कि शिवसैनिकों का राजनीतिक मन टटोलने के लिए पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे कर रहे हैं। बहरहाल लम्बे अरसे से नाराज चल रहे उद्धव ठाकरे के इस बयान से आनेवाले चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बीजेपी के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी शिवसेना- उद्धव ठाकरे
