झाबुआ, झाबुआ के राणापुर में हुए एक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। ये लोग शादी समारोह में शामिल होकर जीप से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप हाईवे से पलटी खाकर झाड़ियों में पलटी खा गई। हादसे में एक बच्चे सहित दो ने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी और बेटी की हालत भी गंभीर है। ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है।