भोपाल, मध्यप्रदेश फर्मासिस्ट एसोसिएशन और मप्र राज्य कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारी नेता सुरेन्द्र कौरव की पत्नी गायत्री कौरव को पुलिस ने गौवध के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस कर्मचारी नेता सुरेन्द्र कौरव की गिरफ्तारी के लिए भोपाल सहित तीन जिलों में छापेमारी कर रही है। कटाराहिल्स थाना पुलिस ने बताया कि गायत्री कौरव को अदालत में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक गायत्री पुलिस को पूछताछ में कोई जानकारी नहीं दे रही है जिसके कारण गाय का मांस खरीदने वाले व्यापारियों के संबंध में कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी है। वहीं मामले का खुलासा होते ही गायत्री का पति सुरेन्द्र कौरव भोपाल से फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी गौवध का मामला दर्ज कर लिया है। सुरेन्द्र कौरव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थाना पुलिस ने बताया कि गौवध में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, कौन व्यापारी मांस खरीदते थे, इसकी जानकारी जुटाने के लिए आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। अफसरों का कहना है कि फरार आरोपी सुरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही उन लोगों के नाम सामने आयेंगे जो गाय का मांस खरीदते थे। वही यह भी खुलासा हो सकेगा कि गौशाला में गौवध को कितने समय में अंजाम दिया जा रहा था।