बेंगलुरू,चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के ग्यारहवें सीजन के 19वें मैच में रिषभ पंत 85 और श्रेयस अय्यर 52 रनों की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवरों में 05 विकेट के नुक्सान पर 174 रन बनाकर आरसीबी को जीत के लिए 175 रनों का टार्गेट दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान गौतम गंभीर को 3 रन के योग पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे उमेश यादव ने आउट कर दिया है। कप्तान के आउट होने के ठीक बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ओपनर अपनी गुगली में फंसा कर बोल्ड कर दिया। रॉय ने 16 गेंदों में सिर्फ महज 5 रन बनाए। 6 ओवर में 23 रन खोने के बाद श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इस बीच श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 29 गेंदों नें हाफ सेंचुरी ठोक दी। 52 रनों के निजी योग पर वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें अपना शिकार बनाकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। दूसरे छोर पर खेल रहे ऋषभ पंत ने पहले 34 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। पंत का साथ दे रहे ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप हुए। 4 रन के निजी योग पर वे चहल की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में वो सिराज को कैच थमा बैठे।
एक छोर पर तेजी से रन बना रहे रिषभ पंत 6 चौके और 7 छक्कों के सहारे 85 रन बनाकर एंडरसन की बॉल पर डिविलियर्स द्वारा लपक लिये। पंत ने 48 गेंद का सामना किया। राहुल तेवतिया 13 पर और क्रिस मोरिस 0 पर नाबाद रहे।
आरसीबी की ओर से उमेश यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया। क्रिस वोकास ने 4 ओवर में 40 रन दिए। मो. सिराज ने 4 ओवर में 35 रन दिए। वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। चहल ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिये। कोरी एंडरसन ने 1 ओवर में 10 रन दिए।
स्कोर
D/D 174/5 RCB 176/4 (18) o