अवैध संबंध को लेकर देवर भाभी ने कर दी पिता हत्या

छिंदवाड़ा,अवैध संबंधों के चलते देवर और भाभी ने मिलकर पिता की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। मामला अमरवाड़ा के ग्राम छूई का है। पुलिस ने आरोपी देवर और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में अमरवाड़ा टीआई अनिल सिंघई ने बताया कि ग्राम छुई निवासी भुन्नी पिता पचकोड़ी यादव (60) के दो पुत्र हैं, बड़ा बेटा तिलकराम की पिछले दिनों मौत हो गई थी। भाई की मौत के बाद विश्राम का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध बन गए थे। 13 अप्रैल को अपने काम से लौटकर जब पिता भुन्नी यादव घर आया तो पुत्र विश्राम और बेवा बहू को उसने आपत्ति जनक हालत में देख लिया। और दोनों को बुलाकर जमकर खबर ली, इस बात से नाराज भाभी और देवर ने पिता भुन्नी यादव के साथ विवाद किया और उसकी लकड़ी से बेदम पिटाई की।
इस घटना में भुन्नी यादव को शरीर पर गंभीर चोटें आई थी लेकिन पुत्र विश्राम ने उसे अमरवाड़ा अस्पताल में सीने में दर्द होने का बहाना बताकर भर्ती कराया। जहां उसकी हालत बिगडऩे पर चिकित्सकों ने भुन्नी यादव को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां भी पुत्र विश्राम ने झूठ बोलकर पिता भुन्नी को यह कहकर भर्ती कराया की खेत में गिरने से उसे चोटें लगी है। दो दिन तक चले उपचार के बाद रविवार को भुन्नी यादव की मौत हो गई।
मामले में अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मर्ग करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मर्ग डायरी अमरवाड़ा आने के बाद पुलिस ने इस मामले की बारीकी से जांच की। टीआई सिंघई ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में चोटों से मौत होना आने पर मृतक भुन्नी यादव के छोटे पुत्र विश्राम यादव से पूछताछ की गई। पूछताछ में पहले तो विश्राम यादव ने पिता की मौत साधारण होना बताया। लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और उसने बताया कि उसकी भाभी से उसके अवैध संबंध बन गए थे। शुक्रवार 13 अप्रैल को पिता ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस बात को लेकर पिता के साथ उनका विवाद हुआ था जिसमें उसने अपनी भाभी के साथ मिलकर पिता की पिटाई की थी, जिससे चोटें भी आई थी। और अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के डर से उसने भाभी को भी इस बात को लेकर धमकाया था कि मौत का सही कारण किसी को न बताए। टीआई सिंघई ने बताया कि मामले का खुलासा होने पर पिता की हत्या करने वाले पुत्र विश्राम यादव और उसकी भाभी शेलकुमारी के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *